नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Dharmendra Deol: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर ने जहां पूरे देश की आंखें नम कीं, वहीं फारबिसगंज का सिख समुदाय भी शोकाकुल हो उठा। वर्ष 1970 में 'डागडर बाबू' फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र करीब चार से पांच दिनों तक यहां के सिख परिवार जोगिंदर आहूजा के पुत्र देशराज आहूजा के घर ठहरे थे और उन्होंने स्व. सरदार सुजान सिंह के घर भी खाना खाया था। उनकी स्मृतियां आज भी इन परिवारों ने संजोकर रखी हैं। स्व. देशराज आहूजा के पौत्र और जोगिंदर आहूजा के पुत्र अंशु आहूजा बताते हैं कि उनकी दादी स्व. चन्नी देवी ने अपने हाथों से तैयार धर्मेंद्र को सरसों का साग और मक्के की रोटी खिलाई थी। सफेद एंबेसडर कार में पर्दा लगाकर आने वाले धर्मेंद्र, पद्मा खन्ना और जया भादुरी की यादें आज भी इन परिवारों और आसपास के सिख समुदाय ...