उन्नाव, नवम्बर 14 -- उन्नाव, संवाददाता। जब बड़े बकायेदारों ने बार-बार अपील के बावजूद बिजली बिल जमा नहीं किया तो विभाग की टीम कनेक्शन काटने के लिए शुक्रवार को कासिफ अली सराय मोहल्ला पहुंची। टीम को देखते ही कई लोग एकजुट हो गए और विरोध शुरू कर दिया। स्थिति तब बिगड़ गई जब लाइनमैन ने पोल पर चढ़ने की कोशिश की। कुछ उपभोक्ताओं ने गाली-गलौज करते हुए उसे नीचे खींचने का प्रयास किया। देखते ही देखते भीड़ ने विभागीय कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसे एवं थप्पड़ मारे। भीड़ के चंगुल में फंसे कर्मचारियों ने किसी तरह जेई दिनेश गौतम को सूचना दी। उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। मौके पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंची और कर्मचारियों को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला। कर्मचारियों ने सदर कोतवाली में मारपीट करने वाले उपभोक्ता सहित कई अन्य...