मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर वरीय संवाददाता : यह सुनकर अटपटा लगना स्वाभाविक है कि खाने-पीने के लिए मतदानकर्मी बूथ को लॉक कर निकल जाएं, जब वहां मतदाताओं की कतार लगी हो। मगर मीनापुर के एक बूथ पर ऐसा ही वाकया सामने आया। जिला कंट्रोल रूम में सूचना आई कि मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-27 पर वहां के सभी मतदान कर्मी बूथ को लॉक करके लंच करने निकल गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस सूचना को गंभीरता से लिया गया। तुरंत वहां के प्रिजाइडिंग ऑफिसर को फोन मिलवाया गया। कहा गया कि किसी भी हाल में बूथ को लॉक कर कोई बाहर नहीं जा सकता। डीएम के आदेश पर उस बूथ पर फोन जाते ही हड़कंप मच गया। सभी मतदान कर्मियों ने आनन-फानन खाना-पीना छोड़ बूथ की कमान संभाल ली। बात ऊपर तक पहुंचती तो उन्हें कार्रवाई का डर भी सताने लगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...