अयोध्या, दिसम्बर 3 -- मूक बधिर अनुदेशक पत्नी और दिव्यांग पति के साथ दृष्टिबाधित शिक्षक सम्मानित विश्व विकलांग दिवस पर जीजीआईसी परिसर में आयोजित हुआ समारोह अयोध्या, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दृष्टि बाधित, मूक बधिर और अस्थि बाधित दिव्यांग बच्चो द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चे समर द्वारा सूई में धागा डालना रही। मवई ब्लॉक के दृष्टिबाधित छात्र समर द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक कौस्तुभ कुमार सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालचंद्र ने किया। इस मौके पर पूर्ण दृष्टिबाधित शिवनाथ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। दृष्टि दिव्या...