उन्नाव, दिसम्बर 4 -- उन्नाव। उन्नाव से सफीपुर मार्ग के चौड़ीकरण में आने वाले घरों और दुकानों के ध्वस्तीकरण के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने सड़क चौड़ीकरण के तय 12 मीटर मानक को एक मीटर कम करने और नोटिस की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक बढ़ाने की मांग की ताकि उन्हें नुकसान से राहत मिल सके। उन्नाव से सफीपुर सड़क चौड़ीकरण में चकलवंशी चौराहे से चारों तरफ जाने वाली संडीला, परियर, सफीपुर रोड और उन्नाव रोड पर सैकड़ों व्यापारियों की दुकानें है। इसमें चौड़ीकरण का मानक 12 मीटर दोनों तरफ सड़क के लिया गया है। इससे सैकड़ों व्यापारियों की दुकान चौड़ीकरण के जद में आ रही है। इससे व्यापारियों की दुकानें और मकान चौड़ीकरण में क्षतिग्रस्त होने की कगार पर हैं। प्रशासन द्वा...