झांसी, नवम्बर 25 -- झांसी, संवाददाता ... बने दूल्हा ... देखो श्रीराम ... ..दुल्हन ... सिया-जानकी। ..हरे बांस के मंडप् छाए, ..सियाजू को ... ब्याहन ... ..वैवाहिक गीत, ..थिरकता माहौल। ठुमके लगाते बुंदेले और मौका विवाह पंचमी ... मंगलवार को गांवों से ... भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाहोत्सव श्रद्धाभाव-उल्लास से मनाया गया। ... से श्रीराम-जानकी मंदिरों ... आस्था की पांत ... रही। ... भर अनुष्ठान हुए। भक्तों ने भगवान का पूजन किया। दोपहर ... गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के ... भगवान श्रीराम जी की बारात निकाली ... जिस पर बुंदेलों ने जमकर ठुमके लगाए। ... भ्रमण के ... बारात मंदिरों पर पहुंची तो बारातियों का स्वागत किया। टीके की रस्म ... की ... रानी की नगरी झांसी विवाह पंचमी के ... में रानी रही। मंदिरों ... भंडारे ... और माता सीता के ... आचार्यों के मंत्रो...