नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार के बाद CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने बच्चों की सुध ली है और दिल्ली समेत एनसीआर व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की राज्य सरकारों को पत्र लिखा है, जिसमें उसने इलाके के स्कूलों में नवंबर-दिसंबर के दौरान होने वाली स्पोर्ट्स एक्टिविटी को उस इलाके में प्रदूषित हवा के स्तर को देखते हुए टालने के लिए कहा है। इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय की बातों को मानते हुए CAQM (एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन) ने बुधवार को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारों को लिखा है कि वे नवंबर और दिसंबर के महीनों में होने वाले फिजिकल स्पोर्ट कॉम्पिटिशन को लेकर उस इलाके के एयर क्वालिटी के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए तुरंत और सही कदम उठाएं। इस बारे में जारी पत्र में CAQM ने लिखा, 'माननीय सुप्रीम कोर्ट की बातो...