ओंकारेश्वर, मई 2 -- आद्य जगतगुरु शंकराचार्य की जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर में शुक्रवार को शंकर प्रकटोत्सव 'एकात्म पर्व' मनाया गया। एकात्म धाम पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी, परमानन्द गिरि जी, विदित्मानन्द जी, गौरंगदास प्रभु जी और प्रणव चैतन्य पुरी जी के साथ ही कई अन्य बड़े संत, संत मंडली और गणमान्य जन उपस्थिति रहे। इस मौके पर बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'संतों ने धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र का अद्भुत तालमेल किया है। शंकराचार्य जी ने 32 वर्ष की बेहद कम आयु में जो-जो कर दिया, वो अकल्पनीय है। उनके जीवन का प्रत्येक प्रसंग अद्भुत है। सारी जिंदगी जिस प्रकार से उन्होंने अपना जीवन जिया, हम सब सिर्फ कल्पना कर सकते हैं।''सीएम ...