जौनपुर, अक्टूबर 10 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के हैदरपुर बाजार में मेडिकल स्टोर संचालक के इंजेक्शन से हुई आठ वर्षीय बालक की मौत के मामले में शुक्रवार को भी परिजनों ने हंगामा किया। घटना के बाद तोड़फोड़ करने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई न करने और सरकारी सहायता दिलाने की मांग करते हुए शुक्रवार को ढाई घंटे तक अड़े रहे। बाद में पुलिस और विधायक मल्हनी लकी यादव के समझाने पर मामला शांत हुआ और शव का अंतिम संस्कार किया गया। उधर, आरोपी आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक और कथित डॉक्टर दोनों फरार हैं। गुरुवार की रात में पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचाया गया। शव घर पर पहुंचा तो परिवार के लोग अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। कहा कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो, जिन लोगों ने गुरुवार को आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के घर प...