बरेली, जून 2 -- थाना सिरौली क्षेत्र में हर रात चोरियां हो रही हैं। शनिवार रात में केसरपुर के दो घरों से चोर हजारों का सामान समेट कर ले गए। लगातार हो रही चोरियों से इलाके में दहशत व्याप्त है। गांव केसरपुर के इलयास व जाकिर दिल्ली में काम करते हैं, उनके घर बंद थे। शनिवार की रात चोरों ने दोनों घरों में घुसकर हजारों का सामान चोरी कर लिया। बताया गया है कि चोरों ने घर में एक चम्मच भी नहीं छोड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पड़ोसियों ने इलयास व जाकिर को सूचना दी है, वह दिल्ली से घर आ रहे हैं। यहां बता दें कि सिरौली क्षेत्र में बुधवार से लगातार हर रात कहीं न कहीं चोरी लूट आदि की घटनाएं होती जा रही हैं। पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इससे पहले नबाबपुरा के इंजीनियर के घर चोरी, पिपरिया उपराला के दो घरों में, गनेशपुर के छह घरों म...