मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला पंचायत सभागार में डीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में मतदाता सूची में अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम शामिल करने जोर दिया गया। मेरठ खंड स्नातक व मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का अहर्ता तिथि एक नवंबर 2025 के आधार पर पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीएम उमेश मिश्रा ने सभी एसडीएम , बीडीओ , नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को एमएलसी निर्वाचन नामावलियों के तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि मतदाता सूची तैयार करने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। निर्वाचन नामावलियों की त...