भागलपुर, नवम्बर 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र द्वारा व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह समीक्षा बैठक बीसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई, जिसमें जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा सभी सीआरसी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए।बैठक में डीएम ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, छायादार स्थान, साफ-सफाई और सुलभ पहुंच मार्ग जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्याल...