मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- विजयदशमी के अवसर पर गुरुवार को शहर ने बुराई पर अच्छाई की जीत का भव्य उत्सव रावण दहन के साथ मनाया। नुमाइश मैदान में 60 फुट ऊंचे रावण, 50 फुट के कुंभकरण और 45 फुट के मेघनाथ के विशालकाय पुतलों का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। इसके अलावा नई मंडी, पटेलनगर, रामलीला टिल्ला, कच्ची सड़क आदि स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन हुआ। सभी जगह मेलों में भारी भीड़ उमड़ी। विजय दशमी पर शहर रावण दहन के साथ जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। शहर में रावण के पुतला दहन का बड़ा कार्यक्रम नुमाई मैदान में हुआ। नुमाईश मैदान में शाम पांच बजे से रामलीला का मंचन हुआ। यहां 60 फुट ऊंचे रावण, 50 फुट के कुंभकरण और 45 फुट के मेघनाथ के विशालकाय पुतलों को दहन राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान...