भागलपुर, नवम्बर 10 -- बांका। आज तरैया मैदान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यकर्ताओं में उत्साह स्पष्ट दिख रहा है। मंच, ध्वनि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के साथ भीड़ प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की गई है। जनसभा में विकास, किसान, युवाओं और स्थानीय आधारभूत संरचना के मुद्दे प्रमुख रहने की संभावना है। सभा के बाद प्रत्याशी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जारी रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...