जयपुर, अप्रैल 26 -- जयपुर के जौहरी बाजार में बवाल के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बवालियों पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि देश विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं होंगी। जिन्हें भारत का माहौल पसंद नहीं, वे पाकिस्तान जाकर बस सकते हैं। मंजू शर्मा ने विधायक बालमुकुंद आचार्य का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ बोलना अगर गुनाह है, तो हम बार-बार यह गुनाह करेंगे। उन्होंने प्रदर्शन करने वालों को ललकारते हुए पूछा, "तय करो, तुम देश के साथ हो या देशद्रोहियों के।" सांसद ने हाल ही पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या पर गहरी संवेदना जताई। कहा कि इस त्रासदी के समय भी कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, जो शर्मनाक है। मंजू शर्मा ने दो टूक कहा कि जयपुर की सौहार...