अलवर, फरवरी 21 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने लड़कियों से कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है। अगर कोई छेड़छाड़ या बदतमीजी करे तो उसे चप्पल से मारो। कहा कि इन परिस्थितयों में हिम्मत से काम लेना चाहिए। राज्यपाल एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में अलवर आए थे। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने छात्राओं से कहा कि अगर कोई उनके साथ गलत व्यवहार करे तो हिचकिचाने या चुप रहने की जरूरत नहीं है। हिम्मत दिखाओ और उसे थप्पड़ मारो या चप्पल से पीटो। कहा कि ऐसी स्थित में डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि हिम्मत से काम लेना चाहिए। राज्यपाल अलवर जिले के मालाखेड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे गुरुवार को अलवर के राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के दूसरे चरण के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थ...