पटना, जुलाई 31 -- जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के नेता प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर चुनाव में तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी और चिराग पासवान में किसी को वोट देने का विकल्प हो तो वो चिराग पासवान को वोट देंगे। उन्होंने साफ किया है कि अगर चिराग पासवान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़ भी देते हैं तो जन सुराज पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपीआर) का गठबंधन नहीं होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। चिराग और प्रशांत द्वारा एक-दूसरे की खुलकर तारीफ करने के बाद दोनों के राजनीतिक संबंधों पर अटकलें लग रही थीं। प्रशांत किशोर ने यू-ट्यूब चैनल लाइव सिटीज के एक कार्यक्रम में चिराग पासवान से दोस्ती को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है कि उनकी रोज बात होती है, दोनों साथ चाय प...