समस्तीपुर, जून 28 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर मंडल कार्यालय में डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने टिकट जांच विभाग के दस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस बाबत जानकारी देते हुये वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति ने बताया कि जून माह में एक दिन में एक सौ से बिना टिकट के यात्रा करने वालों पर कार्रवाई करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया है। इन कर्मियों की टीम ने रेल मंडल की आय में वृद्धि कर उल्लेखनीय योगदान दिया है। वहीं डीआरएम ने कहा कि सघन टिकट जांच अभियान वाणिज्य विभाग के राजस्व वृद्धि के लिये अहम भूमिका निभाता है। टिकट जांच कर्मी रेल की फ्रंटलाइन टीम का हिस्सा है और इनके प्रयास से ही रेलवे को अनुशासित और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा रहा है। डीआरएम ने टिकट जांच टीम को सामूहिक रूप से पच्चीस हजार रुपये की प...