मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- जिलेभर में करीब 23 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को दो पालियों में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इस परीक्षा में करीब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा होनी है। इसके लिए जिले में प्रथम व द्वितीय पाली में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इस परीक्षा में करीब 9800 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से व द्वितीय पाली की दोपहर तीन बजे से होगी। उधर डीएम व एडीएम ने 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट , 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट , 15 केन्द्र व्यवस्थापक , 15 आंतरिक सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं 15 बाह्य सह केन्द्र व्यवस्थापकों को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सभी केन्द्रों के बाहर पुलिसकर्मियों की भी...