खगडि़या, जून 4 -- गोग़री, एक संवाददाता। गोगरी अनुमंडलीय पशु अस्पताल सुविधाविहीन संचालित हो रहा है। जहां मात्र एक पशु चिकित्सक की पोस्टिंग है। वे भी बीते एक सप्ताह से अस्पताल से अनुपस्थित दिख रहे है। शुक्रवार को गोगरी के पशु अस्पताल में डॉक्टर की कुर्सी खाली पड़ी दिखी। अस्पताल के बाहर एक पशुपालक ने बताया कि अस्पताल में जब भी पशु का इलाज कराने आए तो डॉक्टर नही दिखे। अस्पताल में अपने को कंपाउंडर बताकर एक युवक ने पशु को कृमि की दवाई दिया। बताया गया कि पशुओं का इलाज की कोई भी सुविधा उपलब्ध नही है। अस्पताल में ना तो पशुओं की समुचित दवाई उपलब्ध है और ना ही डॉक्टर की पोस्टिंग है। इलाज की समुचित सुविधा उपलब्ध नही रहने से पशुपालक अपने पशुओं का इलाज कराने प्राइवेट किलनिक जाते है। अनुमंडलीय पशु अस्पताल में नही है समुचित सुविधा: गोगरी पशु अस्पताल में अन...