मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला में मुकुल की हत्या के मामले में आरोपी की सेशन न्यायाधीश ने जमानत निरस्त कर दी है। गांव नावला निवासी मुकुल हाइवे पर स्थित होटल पर काम करता था। 31 मई को घर से बाइक पर सवार होकर होटल पर आया था। अगले दिन वह होटल से काम खत्म कर वापस चला गया, लेकिन घर पर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की तो उसकी बाइक गांव के गय्यूर के खेत में पड़ी मिली। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मुकुल को गांव के पकंज व अभिषेक के साथ शराब की दुकान पर देखा गया था। शराब की दुकान पर पहुंचकर मुकुल की फोटो दिखाकर उसकी शिनाख्त कराई गयी। गत 4 जून को मुकुल का शव खेत में पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार ...