बगहा, नवम्बर 24 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय सिठी की बेटी अनुप्रिया का बिहार एथलेटिक्स टीम में चयन हुआ है। भिवानी (हरियाणा) में 26 नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाली अंडर-19 स्कूली गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वह भाग लेगी। इनका चयन राजगीर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। जिसमें 100 मीटर 200 मीटर के फराटा दौड़ में भाग लेगी। गौनाहा प्रखंड के एक छोटे से गांव सीठी जो आज पूरे बिहार में खेल का मणिपुर नाम से मशहूर है। नदी के बालू के रेत पर जहां सैकड़ो बच्चे प्रत्येक दिन एथलेटिक्स और फुटबॉल का सुबह शाम प्रथम खेल नर्सरी नमक संस्थान में तैयारी करते हैं। वर्तमान परिवेश में जहां बच्चे मोबाइल के चक्का चौंध में खोए हुए हैं,वही सीठी,बखरी, विजयपुर, मंडीहा, बेलसंडी बरहरवा शेरवा मस्ज...