मुजफ्फर नगर, जुलाई 1 -- नगर पालिका के द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर शिव चौक पर करीब 6.65 लाख के खर्च से कांवड कंट्रोल रूम और खोया पाया केन्द्र बनाया जाएगा। जिसके लिए नगर पालिका के टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। आगामी तीन जुलाई को ईओ के समक्ष कांवड संबंधित 18 कार्यों के टेंडर खोले जाएगे। जिसमें बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे,ड्रोन कैमरा, पेंचवर्क आदि कार्य शामिल है। नगर पालिका प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर तैयारियां शुरू कर दी है। शिव चौक पर स्थित गोल मार्किट के ऊपरी तल पर नगर पालिका के द्वारा करीब 2.85 लाख से कांवड़ कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जिसमें फोन, ऐसी, पंखे, कुर्सी, मेज, सोफे, एलइडी स्क्रीन आदि की व्यवस्था की जाएगी। वहीं यहीं पर करीब 3.80 लाख के खर्च से खोपा पाया केन्द्र भी बनाया जाएगा। तीन से चार शिफ्टो...