मऊ, दिसम्बर 14 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र की ग्रामसभा माछिल जमीन माछिल में विगत 26 नवंबर की दोपहर विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी थी। ससुराल वालों की सूचना पर पहुंचे विवाहिता के भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दहेज के लिए बहन की हत्या करने का आरोप लगाया था। रविवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली के निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने मृतका के ससुर बृजेश ओर सास संतरा देवी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...