ग्वालियर, जनवरी 3 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाबा साहब अंबेडकर की फोटो जलाने के मामले में आरोपी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा को शनिवार को उच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली और जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई। उधर पुतला जलाने के इस मामले में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से सवर्ण समाज के लोगों में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि तस्वीर जलाने का यह कृत्य क्रिया की प्रतिक्रिया के रूप में हुआ है, अगर पुलिस ने मनुस्मृति जलाने वालों के खिलाफ समय पर ऐक्शन ले लिया होता तो यह नौबत ही नहीं आती।'भाजपा ने एकात्म मानववाद को छोड़ा' इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए काली सेना के संस्थापक, शाम्भवी पीठ के पीठाधिपति और शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरूप ने कहा कि 'भाजपा अब एकात्म मानववाद से हटकर अम्बेडकर और फूले...