जौनपुर, सितम्बर 19 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बादशाहपुर रेलवे स्टेशन के समीप पकड़ी गांव पूर्वी केबिन के पास वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ रेल प्रखंड पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस रेल लाइन पर कहीं भी क्रॉसिंग, अंडरपास या ओवर ब्रिज नहीं होने से आठ से दस हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में पकड़ी के ग्राम प्रधान बिंद कुमार, पूर्व प्रधान जीत लाल विश्वकर्मा, संजय कुमार, बाबूलाल पाल, सनी गौड़, दिनेश तिवारी, गंगा प्रसाद पटेल, रमेश चंद, सुनील कुमार, प्यारे लाल यादव, कलेक्टर सिंह, मुनव्वर अली, रमेश चंद, सुनील, पवन कुमार, पतिराम, अजय कुमार, शिवकुमार व मोहनलाल आदि ने बताया कि रेलवे लाइन से सटा हुआ कृषि उत्...