बगहा, नवम्बर 20 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय ऑल बिहार सेपकटकरा एसोसिएशन और सारण सेपकटकरा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में छपरा के भागवत विद्यापीठ ग्राउंड छपरा (सारण) मेंराज्य स्तरीय सेपकटकरा प्रतियोगिता 2025 का आयोजन होगा। जो 21 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक आयोजित होगा।इसके लिए पश्चिम चंपारण जिला सेपकटकरा एसोसिएशन की 32 सदस्यीय टीम छपरा के लिए प्रस्थान कर गई ।इस टीम में जूनियर वर्ग के बालक और बालिका की टीम ,सब जूनियर वर्ग के बालक और बालिका की टीम साथ ही सीनियर वर्ग के महिला और पुरुष टीम भी है। गौनाहा प्रखंड से दुर्गा कुमारी, शिवांगी, रागिनी, निर्जला, कस्तूरी, मुन्नी, कोमल, कविता और लोकेश के अलावे नरकटियागंज से निकी, जानकी, ज्योति, सपना, अरविंद, आशीष, प्रियांशु, मिथलेश, सुमन, रचित, सोनू, संदीप, बिट्टू, रौशन, सचिन, अजय, अनीश और रिशु शामिल है। चन...