मुजफ्फर नगर, मई 18 -- भारतीय किसान यूनियन अटल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित बयान और धमकी वाली वीडियो पोस्ट करने से भाकियू के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। रविवार को भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइन थाने में पहुंचे और धरना देकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। बाद में सिविल लाइन पुलिस ने भाकियू जिलाध्यक्ष की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उधर भाकियू के पदाधिकारियों ने तीन दिन में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ मेरठ के जानी थाने और आगरा में भी मुकदमा दर्ज कराया है। भाकियू अटल के राष्ट्र...