मऊ, दिसम्बर 14 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहनी निवासी सूर्यजीत सिंह पुत्र राम पुकार सिंह ने थाने पर तहरीर दिया। बताया कि गुरुवार को उसका ट्रैक्टर लेकर चालक सेमराजपुर चट्टी पर गया था। इस दौरान वहां मौजूद कुछ अज्ञात अराजक लोगों ने सड़क पर रोक कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस बाबत पूछताछ की नीयत से पहुंचा तो अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। साथ ही 56 हजार नकद एवं गले में पड़ी सोने की चेन छिनकर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...