मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका के शादी करने से इंकार करने पर प्रेमी ने घर के अन्दर ही फांसी का फंदा लगाकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही अंतिम संस्कार कर दिया। एक गांव निवासी युवक अपने ही गांव की भांजी से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते दोनों ने साथ जीने मरने की कसम भी खाई। दोनों ने शादी करने का मन बनाया तो परिवार के लोग सामने खडे हो गए। बताया गया है कि पिछले कई दिनों से प्रेमी ने जब अपनी प्रेमिका से शादी करने को कहा तो उसने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है। मै शादी नहीं कर सकती। प्रेमी ने प्रेमिका को कई बार समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वो नहीं मानी।प्रेमिका के शादी करने से इंकार करने पर प्रेमी ने गुरूवार को अपने मकान में ही गले में फास...