मुजफ्फर नगर, जुलाई 1 -- पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गालिब करने वाले आरोपी ने महिला को अपने झूठे प्रेमजाल मे फंसा लिया। खुद की तैनाती पुलिस विभाग में बताकर महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उससे लाखों की नगदी व जेवरात हड़प लिए। शहर कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद की है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि आरोपी नौशाद त्यागी उर्फ रिक्की त्यागी उर्फ राहुल त्यागी निवासी गांव मुर्दा पट्टी थाना चरथावल ने खुद को पुलिस विभाग में कांस्टेबिल बताकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपी ने उससे शादी का झांसा देकर 2.75 लाख रुपये नगद व 3 लाख रुपये के जेवरात हड़प...