गया, अगस्त 11 -- बहेरा थाना गेट के सामने से पुलिस ने सघन वाहन जांच के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक बाराचट्टी थाना के गरवैईया गांव का राजवीर कुमार और डोमचुमां गांव के अकलेश कुमार बताया गया है। बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक पुलिस सुरक्षाबल को देखकर सकपका गये और बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे सुरक्षाबलों द्धारा घेराबंदी कर उक्त युवकों को पकड़ लिया गया और बाइक की कागजात मांगा गया तो वे लोग बहाना करने लगे। बाद में बाइक जब्त कर सत्यापन किया गया तो पता चला कि बाइक चोरी की है। वहीं, बाइक चोरी के मामले में शहर तेलपा थाना (अरवल) में बाइक मालिक के आवेदन पर बाइक चोरी का मामला दर्ज है। बाद में आवश्यक कार्रवाई के बाद सोमवार को दोनों युवकों को जेल भेज द...