मुजफ्फर नगर, जून 4 -- चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में 139 प्रस्ताव पर स्वीकृति की मोहर लगी है। वहीं एक प्रस्ताव निरस्त और तीन प्रस्ताव स्थगित किए गए हैं। बोर्ड बैठक में एमआईटूसी कम्पनी के खिलाफ सभासदों में काफी आक्रोश दिखाई दिया है। टाउन हाल रोड पर भव्य सौन्दर्यीकरण, डोर टू डोर कूडा उठाना के लिए नई कम्पनी को स्वीकृति मिली है। बैठक में 52 सभासद उपस्थित और तीन सभासद अनुपस्थित रहे है। मंगलवार को नगर पालिका के सभागार में बोर्ड बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ है। इस दौरान चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सभी सभासदों से देश के लिए खडे होने का अनुरोध किया, लेकिन राष्ट्रीय गीत के दौरान कुछ सभासद खडे नहीं हो पाए। इसके बाद ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा एजेंडा पढते हुए बोर्ड बैठक की कार्रवाई को शुरू किया गया। बैठक ...