बगहा, नवम्बर 26 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार द्वारा पश्चिम चम्पारण के तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव इस वर्ष युवाओं के लिए अपनी कला और प्रतिभा दिखाने का बड़ा अवसर लेकर आ रहा है। कला उत्सव 5 दिसंबर को शहर के बड़ा रमना स्थित गांधी सभागार में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के नवोदित, उभरते हुए और छिपी हुई प्रतिभाओं को एक ही मंच पर पहचान दिलाना है। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी-सह-जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को गांधी सभागार में होने वाला यह भव्य युवा उत्सव जिले में कला, संस्कृति और युवा ऊर्जा का विशेष संगम बनने जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्सव के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक प्रतिभागी 2 दिसंबर 202...