बगहा, दिसम्बर 1 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय महादलित, दलित, अल्पसंख्यक,अति पिछड़ा वर्ग अक्षरांचल योजना के तहत साक्षरता केंद्रों पर नामांकित महिलाओं की बुनियादी साक्षरता परीक्षा आगामी 7 दिसंबर को आयोजित होगी।इसको लेकर सोमवार को जिला शक्षिा पदाधिकारी रव्द्रिर कुमार व डीपीओ स्थापना कुमार अनुभव ने जिला शक्षिा भवन से हरी झंडी दिखा प्रचार प्रसार रथ रवाना किया। इस अवसर पर डीईओ श्री कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक नवसाक्षर महिलाओं को बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल करना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ही इस प्रचार प्रसार रथ को रविवार किया गया है। यह रथ जिले के सभी 18 प्रखंडों में पहुंच कर महिलाओं को साक्षरता महापरीक्षा में शामिल होने के लिए जागरूक व प्रेरित करेगा। उक्त परीक्षा में जिले के साक्षरता केंद्रों पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 व ...