मुजफ्फर नगर, जून 21 -- गांव दूल्हेरा में महिला कुश्ती खिलाड़ी में का गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान गांव तथा परिवार के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। महिला खिलाड़ी ने 53 किलो ग्राम में ग्रेपलिंग कुश्ती में सिल्वर व ब्रांज मैडल जीतकर जनपद व देश का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के गांव दूल्हेरा में प्राथमिक विधालय पर महिला कुश्ती खिलाडी सविता का गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । गांव दूल्हेरा की बेटी सविता पहलवान द्वारा 53 किलोग्राम ग्रेपलिंग(कुश्ती)वर्ल्ड कप 2025 (अस्ताना)कजाकिस्तान में सिल्वर व ब्रॉज मेडल जीतकर भारत का परचम विश्व मे लहराया है, जिसके चलते गांव में पहुंचने पर महिला खिलाड़ी का स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी, स्वागत समारोह के दौरान जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, तरुण गुरु, ललित गुरु, वि...