गाजियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि 15 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इसके चलते मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के अनुसार उनके पति को 13 मई 2025 को पुलिस ने एक मामले में जेल भेज दिया था। पति के सहयोगी श्यामदत्त शर्मा और नीरज शर्मा ने उन्हें पति को जल्द जमानत करवाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की। दोनों ने उन्हें 15 मई 2025 को श्यामदत्त शर्मा के श्याम पार्क एक्सटेंशन स्थित दफ्तर बुलाया। वहां नीरज शर्मा ने उन्हें शीतल पेय पीने के लिए दिया, जिसे पीने के बाद वह नशे की हालत में हो गईं। इसके बाद दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसका उन्होंने वीडियो भी बनाय...