नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ऊर्जा सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा क्रांति पर हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बात करते हुए कहा कि 2014 तक देश की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता (Solar Energy Generation Capacity) सिर्फ 3 गीगावाट थी, जो पिछले 10 वर्षों में बढ़कर 130 गीगावाट के आसपास पहुंच चुकी है। उन्होंने इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र काशी के आंकड़े देते हुए बताया कि 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' पूरे देश के लिए एक मॉडल बन गई है। काशी ने सौर्य उर्जा से इतना कार्बन उत्सर्जन कम किया है जितने को कम करने के लिए 40 लाख पेड़ लगाने की जरूरत होती। पीएम ने काशी का पूरा आंकड़ा पेश किया और कहा कि काशी के लोगों को हर महीने करीब 5 करोड़ रुपये की बचत हो रही है। प्रधानमंत्री ने देश के सामने मौजूद ऊर्जा चुनौतियों का जिक्र करते हुए क...