नई दिल्ली, जून 29 -- दिल्ली की बीजेपी सरकार पर झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने आज जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी ने झुग्गियां तोड़नी बंद नहीं की तो रेखा गुप्ता बतौर सीएम अपना कार्यकाल भी खत्म नहीं कर पाएंगीं और तीन साल में ही उनकी सरकार खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा, बीजेपी का प्लान दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ने का है। इनकी गंदी नजर आपके घरों पर टिकी हुई है। दिल्ली में 40 लाख से ज़्यादा झुग्गीवाले हैं, यह सभी इकट्ठे होकर सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे> मैं बीजेपी को चेतावनी देना चाहता हूं कि सुधर जाओ, झुग्गियां तोड़ना बंद करो।अगर झुग्गियाx तोड़ना बंद नहीं किया तो तुम्हारा सिंहासन डोलने में वक्त नहीं लगे...