महेश्वर, मई 24 -- मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार को खरगोन जिले के महेश्वर में थे, जहां उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और सीएम मोहन यादव के धार्मिक नगरों में शराबबंदी करने के फैसले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैं महेश्वर में खड़ा हूं, और यहां शहर की सीमा के 5 किलोमीटर के अंदर शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है और यहां शहर के 2 किलोमीटर के अंदर ही शराब की दुकान है। इसी दौरान अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अपने इस दावे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को खुली चुनौती तक दे डाली। पटवारी ने कहा कि उन्होंने जो बात कही है अगर वह झूठी निकलती है तो वह वापस यहां आकर माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं। जीतू पटवारी ने कहा, 'मोहन यादव जी आजकल बहुत आते हैं यहां पर अपने मुख्यमंत्री हैं। वो एक बार महेश्वर म...