नई दिल्ली, जुलाई 25 -- वाराणसी की दालमंडी के चौड़ीकरण को लेकर चल रही कवायद और तोड़फोड़ की तैयारी के बीच मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने बेहद गंभीर आशंका जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। नोमानी ने अपने पत्र में लिखा है कि चौड़ीकरण की जद में इस्लाम धर्म से संबंधित छह प्राचीन पंजीकृत वक्फ मस्जिदें आ रही हैं। इनका विध्वंस न केवल संवैधानिक और धार्मिक भावनाओं का उल्लंघन होगा बल्कि यह देश के अल्पसंख्यक समुदायों में गहरी असुरक्षा और आक्रोश उत्पन्न कर सकता है। यह पूरी कार्ययोजना एक विशेष समुदाय के विरुद्ध पूर्वाग्रहपूर्ण निर्णय की आशंका को भी जन्म देती है। ज्ञानवापी से जुड़े अंजुमन मसाजिद के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने भी इसी बात को दोहराया है। यासिन ने कहा कि द...