धराली | विनोद मुसान, अगस्त 13 -- वर्ल्ड बैंक वित्त पोषित परियोजना उत्तराखंड मल्टी हजार्ड अर्ली वार्निंग सायरन सिस्टम पर राज्य में ठीक से काम हुआ होता तो पांच अगस्त को उत्तरकाशी के और हर्षिल में आपदा की तबाही के स्तर को कम किया जा सकता था। परियोजना के तहत उत्तराखंड में आपदा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों मे अर्ली वार्निंग सायरन सिस्टम लगाया जाना है, इसके लिए 250 स्थान चिहिन्त किए गए थे, लेकिन वर्ष 2023 से अब तक मात्र 175 ही लग पाए। खास बात यह है कि उत्तरकाशी में भी 14 स्थानों पर यह सिस्टम स्थापित किया गया है,लेकिन इसमें धराली गांव शामिल नहीं था। उत्तराखंड में मल्टी हजार्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम स्थापित करने के लिए वर्ल्ड बैंक की ओर से 118 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह सिस्टम किसी भी आपदा की पूर्व चेतावनी सायरन के माध्यम से देत...