चंदेरी, अक्टूबर 15 -- मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर नगर पालिका से हटाए गए 153 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने प्रशासन को धर्मांतरण करने की धमकी दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 10 दिन के अन्दर उन्हें बहाल नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से सनातन धर्म को छोड़ देंगे। इन कर्मचारियों ने एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी से सामूहिक धर्म परिवर्तन की अनुमति भी मांगी थी, जिसे उन्होंने यह कहते हुए देने से इनकार कर दिया कि संविधान उन्हें ऐसी किसी अनुमति देने की इजाजत नहीं देता। कर्मचारियों ने उन्हें हटाने के पीछे स्थानीय विधायक का दवाब होने का आरोप लगाया।कर्मचारी बोले- भुखमरी की कगार पर आ गया परिवार पीड़ित दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अपनी बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पह...