नई दिल्ली, जुलाई 14 -- राधिका यादव हत्याकांड में मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। राधिका की एक दोस्त ने दावा किया है कि कुछ समय पहले उसके पिता ने एक शख्स को जान से मारने की धमकी दी थी। ये शख्स उसी एकेडमी में था जहां राधिका टेनिस की कोचिंग देती थी। 25 साल की राधिका यादव की उसके पिता ने गुरुवार सुबह गुरुग्राम के सुशांत लोक स्थित घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक राधिका के पिता को लोग बेटी की कमाई खाने का ताना मारते थे और इसी बात से वह परेशान थे जिसके चलते उन्होंने बेटी की हत्या कर दी। एनडीटीवी की रिपोर्ट क मुताबिक अब राधिका की दोस्त ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि राधिका जिस एकेडमी में कोचिंग देती थी वह वहां सबसे कम उम्र की कोच थी। ज़्यादातर बाकी कोच पुरुष थे और उनकी उम्र काफ़ी ज़्यादा थी। वे उसे परेशान करत...