नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की छात्राओं के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के मामले में फरार चल रहे स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने आज उसे 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच अब बाबा के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज कराने वाली एक पूर्व छात्रा ने आगे आकर अपना दर्द बयां किया है। ये एफआईआर साल 2016 में दर्ज की गई थी। इंडिया टुडे से बातचीत में पूर्व छात्रा ने कहा, हां, मैंने 2016 में एफआईआर दर्ज कराई थी। उस समय चेयरमैन स्वामी पार्थ सारथी थे। उसने मुझे शुरुआत से ही परेशान करना शुरू कर दिया था। अगर मेरी शिकायत सुनी जाती, तो आज इतनी लड़कियों को यह सब नहीं झेलना पड़ता। पीड़िता ने आरोप लगाया कि स्वामी चैतन...