नई दिल्ली, अगस्त 22 -- रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने को तैयार हैं, बशर्ते मॉस्को और कीव के बीच संघर्ष से जुड़े सभी मुद्दों को पूरी तरह से हल कर लिया जाए। लावरोव ने कहा, 'रूसी राष्ट्रपति ने बार-बार कहा है कि वह जेलेंस्की सहित किसी से भी मिलने को तैयार हैं। अगर यह साफ हो कि विचार किए जाने वाले सभी मुद्दों को विशेषज्ञों और मंत्रियों से पूरी तरह तैयार कर लिया गया है।' यह भी पढ़ें- पाक में कारखानों से ज्यादा मस्जिदें और मदरसे, फिर किस पर टिकी अर्थव्यवस्था? अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पुतिन और जेलेंस्की के साथ बातचीत की। इसके बाद उन्होंने सुझाव दिया कि रूसी और यूक्रेनी नेता अगली बार एक-दूसरे से अकेले में मिलें, इससे पहले कि उनके स...