बगहा, जनवरी 31 -- बेतिया। बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा आज शनिवार से जिले के 79 केदो पर ली जाएगी। इसको लेकर शनिवार को परीक्षा केदो पर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। विद्यालय में जहां बैंच डेस्क घटा है वहां से मंगा कर पूरा किया गया। जबकि परीक्षा को लेकर हजारों की संख्या में रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई। जो नरकटियागंज से बेतिया की तरफ परीक्षा देने पहुंचे। वहीं बेतिया से नरकटियागंज और बगहा की ओर परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए रवाना हुए। लव लस्कर लेकर छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी परीक्षा के लिए बेतिया पहुंचे। जिसमें कुल 40910 परीक्षार्थी शामिल होंगे। केन्द्रों पर परीक्षा दोनों पालियों में ली जाएगी। इनमें 20980 छात्र तथा 19930 छात्राएं शामिल हैं। जिला मुख्यालय बेतिया में ही 56 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि अनुमंडल मुख्...