पटना, मई 28 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निकाले जा चुके तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के संबंध के सामने आने से लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद एक गहरे राजनीतिक संकट में फंस गई है। बहन के मान-सम्मान की लड़ाई दूर तक लड़ने का ऐलान कर चुके अनुष्का यादव के भाई और छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव ने खुली धमकी दी है कि अगर प्रकरण का सम्मान के साथ समाधान नहीं होता है तो ऐसा भी हो सकता है कि तेजस्वी यादव चुनाव लड़ने की हालत में भी ना रहें। आकाश अपने चुनौतीपूर्ण बयानों से लालू परिवार को ललकार रहे हैं और विधानसभा चुनाव में इस मसले के असर का डर दिखाकर दबाव भी बढ़ा रहे हैं। आकाश यादव ने तल्ख लहजे में कहा- "अगर है हिम्मत तेजस्वी में, लालू-राबड़ी में, तेज प्रताप में, तो शिवलिंग हाथ में लेकर कसम खाएं कि आकाश कभी टिकट मांगा ह...