नई दिल्ली, जुलाई 1 -- कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो पर सिलेब्रिटीज की मौज लेने का कोई भी मौका नहीं चूकते। लेकिन कहते हैं न कि सेर को भी सवा सेर मिल जाता है। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के ताजा एपिसोड में कुछ ऐसा ही दिखने वाला है। मेहमान हैं भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर, विस्फोटक विकेटकीफर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्पिनर युजवेंद्र चहल। कपिल शर्मा मुश्किल परिस्थितियों में ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा रहता है। गौतम गंभीर इसका ऐसा जवाब देते हैं जो कपिल ने सोचा भी नहीं था। बाउंसर मारने गए थे और लग गया सिक्स। कहने लगते हैं- सारी बातें मेरे पे डालनी हैं। ताजा एपिसोड में जमकर हंसी के फव्वारे फूटने वाले हैं, कम से कम प्रोमो तो यही संकेत दे रहा। गौतम गंभीर अपने नाम के अनुरूप ही बहुत ही गंभीर दिखते हैं। उन्हें अक्सर गंभीर मुद्रा में ही देखा...