लखनऊ, जुलाई 2 -- डॉक्टर्स डे के अवसर पर शहर के सेक्टर-एच जानकीपुरम स्थित गर्ग ऑर्थोपेडिक एवं गायनी क्लिनिक परिसर में बुधवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यहां विवेकानंद पॉलिक्लिनिक के अस्थि रोग विभाग के (विभागाध्यक्ष) डॉक्टर उत्तम गर्ग ने 50 से अधिक मरीजों को निशुल्क परामर्श सेवा का लाभ दिया। चिकित्सकों ने कई मरीजों की निशुल्क जांच की। डॉ. गर्ग ने बताया कि वह अपने क्लीनिक जानकीपुरम लखनऊ में सोमवार से शुक्रवार को शाम छह से नौ बजे व शनिवार व रविवार को सुबह 10 से एक बजे तक मरीज का उपचार करते हैं। गरीब, असहाय एवं बुजुर्ग मरीजों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का अवसर प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि घुटना प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाले मरीजों को ऑपरेशन शुल्क में 25 प्रतिशत तक की छूट दी गई। अस्पताल के चिकित्सकों ने इस अवसर पर ...